भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए हर साल तकरीबन लाखों लोग आवेदन करते हैं, जिसमें से महज कुछ लोग ही सेना का हिस्सा बन पाते हैं. फिजिकल टेस्ट आर्मी का सबसे अहम पड़ाव होता है जिसकी वजह से अधिकतर लोग यह परीक्षा का पार नहीं कर पाते। भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से फिट होने बेहद जरुरी है और फिटनेस के लिए बॉडी में स्टैमिना होना चाहिए। क्योंकि सेना भर्ती के लिए भारी कसरतें की जाती हैं जिससे बॉडी में जल्दी थकान शुरू हो जाती है। आमतौर पर लोग स्टैमिना बढ़ाने के लिए कई प्रकार की वस्तुओं का सेवन शुरू करते हैं, नतीजन वह मोटापे का शिकार हो जाते हैं। स्टैमिना बढ़ाने के लिए एक स्वस्थ और बैलेंस्ड आहार बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसी क्रम में आज हम स्टैमिना बढ़ाने के लिए बेस्ट हेल्दी डाइट के बारे में जानेंगे।
प्रोटीन से भरपूर खाना: स्टैमिना को बढ़ाने के लिए प्रोटीन युक्त आहार बेहद लाभदायक सिद्ध होता है, जिसमें आप दाल, अंडे, मछली, चिकन, पनीर, दही, सोयाबीन, प्लांट बेस्ड फूड आदि का सेवन कर सकते हैं। प्रोटीन आपको ऊर्जा प्रदान करता है और स्टैमिना को बढ़ाता है।
कार्बोहाइड्रेट युक्त भोजन: एक हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए बॉडी में स्टैमिना होना बेहद जरुरी है और कार्बोहाइड्रेट स्टैमिना बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभाता है। बॉड़ी में कार्बोहाइड्रेट की पूर्ति के लिए गेहूं, ब्राउन राइस, सेब, केला, हरी सब्जियां, दाल, ओट्स मील, ब्राउन राइस इत्यादि का सेवन करना चाहिए।
ड्राई फ्रूट्स: ड्राई फ्रूट्स में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे कि फाइबर, विटामिन, मिनरल्स, और एंटीऑक्सीडेंट्स और इन्हीं तत्वों के कारण ड्राई फ्रूट्स को सुपरफूड की क्षेणी में रखा गया है। ये सारे तत्व बॉडी में स्टैमिना को बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं। ड्राई फ्रूटस में आप बादाम, काजू, किशमिश, अखरोट, अंजीर, पिस्ता, खजूर, बेरी इत्यादि शामिल कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा काफी अधिक पाई जाती है, जिससे बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन का संतुलन बना रखता है।
हाइड्रेशन: स्टैमिना बढ़ाने के लिए खुद को हाइड्रेट रखना चाहिए, जिसके लिए आपको अधिक से अधिक पानी और तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए ताकि बॉडी में ऊर्जा की आपूर्ति बनी रहे।
नियमित भोजन: स्टैमिना बढ़ाने के लिए नियमित रूप से भोजन का सेवन भी आवश्यक है। प्रमुख भोजन करने के बाद छोटे-छोटे अंतराल में कुछ खाना चाहिए, जिससे आपकी बॉडी में एनर्जी का प्रवाह बना रहता है।
विश्राम और नींद: भर्ती तैयारी में खुद को इतना भी नहीं ढालना चाहिए कि आप स्वयं के लिए ही समय ना निकाल पाएं। इसलिए रात्रि में पर्याप्त आराम पाने के लिए रोजाना 7-8 घंटे की नींद लेना बहुत आवश्यक है, इस दौरान आपकी सारी थकान मिट जाती है और अगले दिन के लिए ऊर्जा एकत्रित होती है, जो कि स्टैमिना बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।
स्टैमिना बढ़ाने के लिए आपको नियमित रूप से उपरोक्त डाइट के लिए फॉलो करना चाहिए।
ध्यान रखें कि स्टैमिना बढ़ाने के लिए केवल आहार ही पूर्ण नहीं है, इसके लिए आपको अपनी दीनचर्या में नियमित व्यायाम, स्वस्थ जीवनशैली और योगाभ्यास को सम्मलित करना होगा। अपने खाने में उपरोक्त सुझावों को शामिल करके और नियमित रूप से व्यायाम करके आप अपने स्टैमिना को बढ़ा सकते हैं।
Qualifying defence examination needs determination and consistency. For aspirants to multiply the chances of qualifying,...
07 June 2023These effective and expert-designed Military style workouts into a defence candidate’s fitness routine can help build up...
18 September 2024सेना में भर्ती होने के लिए कई सारे पड़ाव होते हैं, जिसमें सबसे मुश्किल होती है दौड़। दौड़ना कठिन नहीं हैं मगर गति के साथ...
28 November 2023